COVID-19 पर प्रधानमंत्री मोदी आज देश को करेंगे संबोधित

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID-19 से जुड़े मुद्दों पर आज यानी 19 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगेl वह COVID-19 पर अब तक की स्थिति और इससे निपटने के उपायों पर बात करेंगेl


प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम ने बुधवार को एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक में COVID-19 की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा कीl इस दौरान भारत की तैयारी को और मजबूत करने के रास्‍तों पर चर्चा हुईl पीएम ने इंडिविजुअल्‍स, लोकल कम्‍युनिटीज और ऑर्गनाइजेशंस के साथ मिलकर COVID-19 से निपटने का प्‍लान बनाने पर जोर दियाl उन्‍होंने आगे के कदमों को लेकर अधिकारियों और टेक्निकल एक्‍सपर्ट्स ने मनन करने को कहा हैl


https://twitter.com/PMOIndia/status/1240320016483926017